लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) ने आईपीएल 2023 (IPL) में काइल मेयर्स के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि काइल मेयर्स बेहतरीन फॉर्म में हैं और ऐसे में जब क्विंटन डी कॉक टीम के साथ जुड़ेंगे तो फिर सेलेक्शन में काफी दिक्कतें आएंगी। मोर्कल के मुताबिक डी कॉक के आने से परेशानी बढ़ जाएगी।
दरअसल क्विंटन डी कॉक इंटरनेशनल मुकाबलों की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स के पहले कुछ मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह पर पहले दो मैचों में वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स से ओपन कराया गया और दोनों ही मैचों में मेयर्स ने तूफानी बल्लेबाजी की। वो अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। मेयर्स ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से प्लेइंग इलेवन में जगह पुख्ता कर ली है और उन्हें बाहर नहीं किया जा सकता है। ऐसे में जब क्विंटन डी कॉक आएंगे तो फिर टीम मैनेजमेंट के सामने मुश्किलें आ जाएंगी कि किस खिलाड़ी की जगह पर उन्हें शामिल किया जाए।
क्विंटन डी कॉक के आने से सेलेक्शन में होगी दिक्कत - मोर्न मोर्कल
मोर्न मोर्कल के मुताबिक सेलेक्शन के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी। सीएसके के खिलाफ मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा 'मैंने काइल मेयर्स के साथ सीपीएल में सेंट लूसिया ज्यूक्स के लिए खेला था। जिस तरह से उन्होंने लिमिटेड ओवर्स में परफॉर्म करना शुरू कर दिया है वो काफी जबरदस्त है। मैंने डरबन में भी उनको इस तरह की पारियां खेलते हुए देखा था। वो गेंदबाजों को दबाव में ले आते हैं। काइल मेयर्स को टॉप फॉर्म में देखकर काफी अच्छा लग रहा है।क्विंटन डी कॉक भी अगले एक-दो दिनों में आ जाएंगे और फिर सेलेक्शन के लिए माथापच्ची करनी पड़ेगी। हालांकि अच्छी बात ये है कि मुझे ये काम नहीं करना है।"