आईपीएल (IPL) में आज पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुकाबला खेला जाने वाला है। उससे पहले दोनों टीमों के विकेटकीपर्स ने एक दूसरे से मुलाकात की। मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी से मुलाकात की।
आईपीएल 2023 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस ने अभी तक आईपीएल 2023 में एक मैच खेला है और उसमें उन्हें हार मिली थी। उन्हें अभी भी पहली जीत की तलाश है। चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो उन्होंने दो में से एक मैच जीता है और एक मुकाबले में उन्हें शिकस्त मिली है। वो अपना पिछला मैच जीतकर आ रहे हैं। अगर मुंबई और सीएसके के बीच हेड टू हेड आंकड़े की बात करें तो मुंबई की टीम 21-15 से आगे है। वहीं वानखेड़े में भी मुंबई इंडियंस ने सीएसके के खिलाफ 10 में से 7 मुकाबले जीते हैं।
इशान किशन और एम एस धोनी की आपस में हुई मुलाकात
मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर किया जिसमें धोनी और इशान किशन एक दूसरे से मिलते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि दोनों ही टीमें इस मैच की तैयारियों में जुटी हुई हैं। मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा था और इसी वजह से वो इस मुकाबले में जरुर जीत हासिल करना चाहेंगे। इस बीच सचिन तेंदुलकर भी मुंबई इंडियंस के नेट सेशन के दौरान दिखाई दिए और उन्होंने बल्लेबाजों को जरूर टिप्स दिए। इस मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह है और इसकी चर्चा काफी ज्यादा की जा रही है।