चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को लेकर टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एम एस धोनी के परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए कहा कि धोनी जो भी काम करते हैं पूरे समर्पण के साथ करते हैं और वो आगे भी लगातार खेल सकते हैं।
दरअसल धोनी ने आईपीएल 2023 में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के बाद एक बड़ा बयान दिया, जिसके बाद उनके फैंस काफी निराश हो गए। धोनी ने कहा कि ये उनके करियर का आखिरी दौर चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब वो बूढ़े हो गए हैं। एम एस धोनी के इस बयान के बाद सबको एक तगड़ा झटका लगा क्योंकि लोगों को अब ऐसा लगने लगा है कि ये निश्चित तौर पर धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है।
एम एस धोनी को लेकर रविंद्र जडेजा का बड़ा बयान
हालांकि जडेजा ने जो बयान दिया है उससे जरूर सीएसके फैंस को खुशी मिली होगी। जडेजा ने मुकाबले के बाद कहा "एम एस धोनी अभी जो करते हैं उसके प्रति पूरी तरह से समर्पित रहते हैं। वो चाहें कीपिंग करें या बैटिंग करें वो पूरे समर्पण के साथ करते हैं और वो अभी लगातार खेल सकते हैं।"
आपको बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन के दौरान धोनी ने कहा था कि वह आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई के फैंस के सामने खेलना चाहेंगे। हालांकि इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले तक धोनी ने कुछ नहीं कहा था कि वो संन्यास लेंगे या नहीं। हालांकि अब जो बयान उन्होंने दिया है इससे पता यही चलता है कि वो इस सीजन के बाद आईपीएल को भी अलविदा कह देंगे। सीएसके इस सीजन अच्छा प्रदर्शन कर भी रही है और शायद एक और आईपीएल ट्रॉफी के साथ धोनी को विदाई दी जाए।