चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली जीत के बाद कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मैच में टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी की काफी तारीफ की है। एम एस धोनी के मुताबिक जब पिच से मदद मिलने लगती है तो फिर जडेजा काफी खतरनाक गेंदबाज हो जाते हैं और उन्हें मारना मुश्किल होता है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को पहले क्वालीफायर मुकाबले में 15 रनों से हराकर रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 157 रन ही बना पाई और सीएसके ने 15 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। अब चेन्नई की टीम आईपीएल की ट्रॉफी जीतने से बस एक कदम दूर है।
रविंद्र जडेजा को लेकर एम एस धोनी की प्रतिक्रिया
इस मैच में रविंद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन योगदान दिया। सबसे पहले बल्लेबाजी में उन्होंने 16 गेंद पर 22 रन बनाए और उसके बाद गेंदबाजी में भी 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए। मैच के बाद कप्तान एम एस धोनी ने जडेजा की गेंदबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा,
अगर रविंद्र जडेजा को कंडीशंस का फायदा मिलता है तो फिर उनके खिलाफ हिट लगाना काफी मुश्किल हो जाता है। मोईन अली के साथ उनकी पार्टनरशिप को हमें नहीं भूलना चाहिए। हम उस तरह का माहौल बनाते हैं और उस पर काम करते हैं जो तेज गेंदबाज का स्ट्रेंथ होता है। हम उन्हें कॉन्फिडेंस देने की कोशिश करते हैं और उन्हें बताते हैं कि अपनी गेंदबाजी को एक्सप्लोर कीजिए। हम गेंदबाजों को जितना हो सके उतना मोटिवेट करने की कोशिश करते हैं।