चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने इस आईपीएल (IPL) सीजन दूसरी बार सीएसके को हराया है। वहीं टीम को मिली हार को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हार के पीछे बड़ी वजह बताई है। एम एस धोनी ने मैच के बाद कहा कि राजस्थान रॉयल्स ने काफी ज्यादा रन बना दिए थे और ये यहां पर पार स्कोर था।
जयपुर में खेले गए आईपीएल 2023 के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 170/6 का ही स्कोर बना पाई। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स 10 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं सीएसके को नेट रन रेट में नुकसान हुआ है और इसी वजह से टीम 10 अंक होने के बावजूद तीसरे स्थान पर खिसक गई।
राजस्थान रॉयल्स ने पार स्कोर से ज्यादा बना दिया था - एम एस धोनी
कप्तान एम एस धोनी ने माना कि पिच के हिसाब से राजस्थान रॉयल्स ने ज्यादा रन बना दिए थे। उन्होंने मैच के बाद कहा,
ये पार से ज्यादा स्कोर था। पहले छह ओवरों में हमने काफी ज्यादा रन दे दिए। हालांकि उस वक्त पिच भी बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी। इसके अलावा जब वो पारी को फिनिश कर रहे थे तो कुछ शॉट्स ऐसे रहे जो बल्ले का किनारा लेकर बाउंड्री के बाहर चले गए। ऐसे शॉट्स से 20-25 रन बन गए और आखिर में जाकर ये रन काफी भारी पड़ गए। यशस्वी जायसवाल ने उनके लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की। हमारे गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना आसान था क्योंकि हमें शुरु में ये आंकलन करना था कि इस पिच पर कौन सा लेंथ सही है।