IPL 2023 :  "मैं यहाँ एंटरटेनमेंट के लिए हूँ" - राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार पारी के बाद एमएस धोनी का 9 साल पुराना ट्वीट वायरल

धोनी ने इसी साल आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किये हैं
धोनी ने इसी साल आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किये हैं

जब से आईपीएल (IPL) 2023 का आगाज हुआ है, तब से महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने हर मुकाबले में अपनी छाप छोड़ी है। वही पुराना अंदाज, लंबे छक्के, विकेट के पीछे से वही कप्तानी का करतब। ऐसा लग रहा है जैसे धोनी अभी भी नियमित तौर पर क्रिकेट खेलते हैं। बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले मैच में भी सीएसके (CSK) के कप्तान ने कुछ ऐसा ही रूप दिखाया और पुराने दिनों की याद ताजा कर दी।

धोनी ने 17 गेंदों में 32 रनों की नाबाद पारी खेल कर लगभग राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिए 176 रनों के लक्ष्य तक अपनी टीम को पहुंचा ही दिया था। हालाँकि, उनकी टीम 3 रन से मैच हार गई।

इस बीच धोनी की दमदार पारी के बाद ट्विटर पर उनका एक 9 साल पुराना ट्वीट वायरल होने लगा, जिसे फैंस धोनी की इस पारी से जोड़ कर देख रहे हैं।

मैं यहां एंटरटेनमेंट के लिए हूं - एमएस धोनी

एमएस धोनी का जो ट्वीट वायरल हो रहा है, उसमें उन्होंने लिखा था,

कोई फर्क नहीं पड़ता कौन सी टीम जीत रही है, मैं तो बस यहां मनोरंजन के लिए हूँ।

बता दें कि आईपीएल के 17वें मैच में संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था। राजस्थान रॉयल्स के 176 रनों के इस टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम आखिरी ओवर तक इस लक्ष्य से 21 रन पीछे चल रही थी। मगर राजस्थान के गेंदबाज संदीप शर्मा के आखिरी ओवर में धोनी ने दो छक्के जड़कर मैच में जान फूंक दी। ऐसा लगा कि अब धोनी अपनी टीम को जीत दिला देंगे मगर आखिरी तीन गेंदों पर राजस्थान के गेंदबाज संदीप शर्मा की सटीक गेंदबाजी के आगे धोनी और जडेजा सफल नहीं हो पाए और टीम को हार का सामना करना पड़ा। पिछले कुछ सालों में मुंबई इंडियंस के बाद राजस्थान रॉयल्स दूसरी टीम बनी जिसने सीएसके को चेपॉक में हराया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar