बीते सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें सीएसके ने आरसीबी को उसके घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी में 8 रनों से हरा दिया। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 226 रन बनाये थे, जवाब में आरसीबी पूरे ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 218 रन ही बना पाई। टूर्नामेंट में यह आरसीबी की तीसरी हार रही।
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर टीम का होम ग्राउंड है और आरसीबी की फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है। ऐसे में बैंगलोर के होम ग्राउंड पर आरसीबी को जबरदस्त स्पोर्ट मिलता है, लेकिन सोमवार को इस मुकाबले का नजारा बिल्कुल अलग था। बैंगलोर के होम ग्राउंड पर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की गूंज सुनाई दे रही थी। मुकाबले की शुरुआत से ही फैंस धोनी के नाम के नारे लगा रहा थे। वहीं चेन्नई टीम के हर विकेट के गिरने के बाद भी फैंस 'वी वांट धोनी' के नारे लगाते जा रहे थे।
हालाँकि, धोनी बल्लेबाजी करने के लिए सबसे आखिर में आये। चेन्नई की पारी की जब दो गेंदें बची थीं, तब धोनी बल्लेबाजी करने उतरे थे। माही जब बल्लेबाजी करने मैदान पर पहुंचे तो सिर्फ उन्हीं का नाम पूरे स्टेडियम में गूंज रहा था, जिसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि चेन्नई अपने होम ग्राउंड पर मुकाबला खेल रही हो।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि आरसीबी के विरुद्ध मिली जीत के बाद सीएसके की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज हो गई है। पहले स्थान पर अभी भी राजस्थान रॉयल्स का कब्जा है, जबकि केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
टूर्नामेंट में चेन्नई अपना अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 21 अप्रैल को सीएसके के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है।