IPL 2023 का पहला हाफ पूरा हो चुका है। इस दौरान कई खिलाड़ी हिट रहे, तो कुछ पूरी फ्लॉप। वहीं कई ऐसे खिलाड़ी रहे जो कुछ मैचों में अच्छा करने में कामयाब रहे लेकिन कुछ में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। कुछ इसी तरह का प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी बल्ले के साथ रहा है। हालाँकि, टीम के हेड कोच मार्क बाउचर मौजूदा सीजन में अपने कप्तान की बल्लेबाजी भूमिका से संतुष्ट हैं और उन्होंने कहा कि रोहित ने टीम की जरूरत की हिसाब से अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है।
आईपीएल में मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा के कप्तान के तौर पर 10 साल पूरे होने पर जश्न की तैयारी कर रही है। 30 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वानखेड़े में होने वाले मुकाबले से पहले कप्तान रोहित को लेकर जश्न मनाया जायेगा। इसी दिन रोहित का जन्मदिन भी है।
वहीं मुंबई इंडियंस के हेड कोच ने कहा कि वह हमेशा से ही रोहित शर्मा के फैन रहे हैं। उन्होंने कहा,
वह (रोहित) शानदार रहे हैं। मुझे हमेशा रोहित को बल्लेबाजी करते हुए देखने में मजा आता था, कभी-कभी स्टंप के पीछे से भी। मैंने उनके साथ थोड़ा क्रिकेट खेला है और उन्हें एक गुणवत्ता क्रिकेटर के रूप में विकसित होते हुए देखा है, साथ ही एक अच्छा कप्तान भी। यह उनके लिए अच्छा होने जा रहा है। उनका जन्मदिन भी है, इसलिए उनके लिए एक बड़ा क्षण है।
रोहित नेट में अच्छी तरह से गेंद को हिट कर रहे हैं - मार्क बाउचर
मार्क बाउचर ने आगे रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर बात की और कहा कि दाएं हाथ के बल्लेबाज नेट में काफी अच्छी तरह से गेंद हिट कर रहे हैं और उनकी फॉर्म से खुश हूँ। दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने कहा,
मुझे लगता है कि रोहित अच्छी फॉर्म में हैं। वह नेट पर गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने हमारे लिए कुछ अच्छे रन बनाए। वह अच्छा और आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने उस भूमिका को पूरा किया है जिसे हमें इस सीजन में अब तक पूरा करने की जरूरत थी। अगर रोहित अपनी तरह आक्रामक होकर खेलते हैं, तो वह किसी भी विरोधी टीम के लिए विनाशकारी हो सकते हैं।
आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा ने सात मुकाबले खेले हैं और उन्होंने 25.85 की औसत और 135.07 के स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी आई और उनका सर्वाधिक स्कोर 65 है। फैंस को उम्मीद होगी कि रोहित अपने जन्मदिन को एक बेहतरीन पारी से और खास बनाएं।