वानखेड़े में खेले गए IPL 2023 के 12वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 157/8 का स्कोर बनाया, जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.1 ओवर में 159/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही। इशान किशन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर 4 ओवर में 38 रन जोड़े। रोहित बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 13 गेंदों में 21 रन बनाकर तुषार देशपांडे का शिकार बने। किशन ने 32 रनों की तेज पारी खेली। सूर्यकुमार यादव सिर्फ 1 रन बना पाए और उनका एमएस धोनी ने विकेट के पीछे जबरदस्त कैच पकड़ा। कैमरन ग्रीन का रविंद्र जडेजा ने अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ा और वह 12 रन बनाकर 73 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। तिलक वर्मा ने 22 रनों की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स सिर्फ 5 रन ही बना पाए। टिम डेविड ने कुछ अच्छे शॉट खेले और 22 गेंदों में 31 रन बनाये। आखिरी में ऋतिक शौकीन ने नाबाद 18 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। मिचेल सैंटनर और तुषार देशपांडे को भी दो-दो विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही और पारी की चौथी ही गेंद पर ओपनर डेवन कॉनवे खाता खोले बिना आउट हो गए। यहाँ से अजिंक्य रहाणे का तूफानी अंदाज देखने को मिला और उन्होंने सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ते हुए ऋतुराज गायकवाड़ के साथ दूसरे विकेट के लिए 44 गेंदों में 82 रन जोड़े। रहाणे ने 27 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 61 रन जोड़े। शिवम दुबे ने भी 28 रनों की पारी खेली। गायकवाड़ और अम्बाती रायडू ने टीम को परेशानी नहीं होने दी और 19वें ओवर में जीत दिला दी। गायकवाड़ 40 और रायडू 20 रन बनाकर नाबाद रहे।