IPL 2023 - ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने पंजाब के क्राउड के सामने खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

नाथन एलिस ने बेहतरीन गेंदबाजी की (Photo Credit - IPLT20)
नाथन एलिस ने बेहतरीन गेंदबाजी की (Photo Credit - IPLT20)

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के प्रमुख तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने पहली बार मोहाली के मैदान में पंजाबी क्राउड के सामने खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि उनका ये अनुभव कैसा रहा। नाथन एलिस के मुताबिक ये पहली बार था जब उन्होंने पंजाब किंग्स के घरेलू क्राउड के सामने खेला और फैंस की तरफ से काफी ज्यादा सपोर्ट देखने को मिला।

मोहाली में खेले गए आईपीएल (IPL) 2023 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने DLS की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 191/5 का स्कोर बनाया। जवाब में केकेआर 16 ओवर में 146/7 का स्कोर बना चुकी थी लेकिन फिर बारिश आ गई और उसके बाद खेल संभव नहीं हो पाया। उस वक्त तक केकेआर की टीम डकवर्थ-ल्युइस नियम के आधार पर निर्धारित स्कोर से 7 रन पीछे थी और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

नाथन एलिस ने की पंजाब किंग्स के फैंस की तारीफ

पंजाब किंग्स की टीम अपने घरेलू मैदान में खेल रही थी और उनके लिए काफी ज्यादा सपोर्ट मैदान में मौजूद था। टीम के तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने केकेआर के खिलाफ बेहतरीन जीत के बाद पंजाब किंग्स के फैंस की तारीफ की। उन्होंने कहा,

मोहाली में पंजाब किंग्स के घरेलू फैंस के सामने खेलना मेरे लिए काफी जबरदस्त एक्सपीरियंस रहा। पूरा स्टेडियम भरा हुआ था और काफी ज्यादा सपोर्ट हमें मिला। ये मैच काफी अच्छा रहा और हमने एक बेहतरीन जीत हासिल की।

इसके अलावा नाथन एलिस ने रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में अपने पहले विकेट को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

गुरबाज काफी तेजी से रन बना रहे थे और मैं काफी लकी रहा कि उन्हें आउट करने में सफल रहा। हमने पावरप्ले में कुछ विकेट चटका दिए थे और इसी वजह से जब बाद में बारिश आई तो उसका हमें फायदा मिला।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता