IPL 2023 - मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है...नवीन उल हक ने गौतम गंभीर को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

गौतम गंभीर और नवीन उल हक (Photo - IPL)
गौतम गंभीर और नवीन उल हक (Photo - IPL)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) ने टीम के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गौतम गंभीर की काफी तारीफ की है और कहा कि मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है और उनका काफी सम्मान करता हूं। नवीन उल हक के मुताबिक हर कोई अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट करता है और गौतम गंभीर भी करते हैं।

दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जब 1 मई को एकाना स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था तो उस दौरान विराट कोहली की नवीन उल हक से बहस हो गई थी। दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया था। इसके बाद गौतम गंभीर भी नवीन उल हक के सपोर्ट में आ गए थे और उनकी विराट कोहली से लड़ाई हो गई थी।

गौतम गंभीर अपने प्लेयर्स को काफी सपोर्ट करते हैं - नवीन उल हक

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नवीन उल हक ने गौतम गंभीर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

हर किसी को अपने प्लेयर्स को सपोर्ट करना चाहिए। मेंटर, कोच, प्लेयर या किसी और को हर किसी को अपने खिलाड़ी को सपोर्ट करना चाहिए। मैं मैदान में अपने साथी खिलाड़ी के लिए खड़ा रहूंगा और दूसरों से भी यही उम्मीद करता हूं। गौतम गंभीर भारत के लेजेंडरी प्लेयर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट को उन्होंने काफी कुछ दिया है। एक मेंटर, एक कोच और क्रिकेट के लेजेंड के तौर पर मैं उनका काफी सम्मान करता हूं और उनसे मैंने काफी कुछ सीखा है। मैदान के अंदर और बाहर किस तरह से अपने क्रिकेट को लेकर सजग रहना चाहिए, मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है।

आपको बता दें कि विराट कोहली से विवाद के बाद नवीन उल हक को काफी ट्रोल भी किया गया और स्टेडियम में उनके सामने कई बार कोहली-कोहली के नारे लगे।

Quick Links