IPL 2023 - नवीन उल हक ने अपने खिलाफ कोहली-कोहली का नारा लगने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

नवीन उल हक गेंदबाजी के दौरान (Photo - IPL)
नवीन उल हक गेंदबाजी के दौरान (Photo - IPL)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने आईपीएल 2023 (IPL) के दौरान अपने खिलाफ कोहली-कोहली का नारा लगने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। फैंस जब भी नवीन उल हक को बाउंड्री लाइन के करीब देखते हैं तो फिर वो कोहली-कोहली का नारा जरूर लगाते हैं और इसको लेकर नवीन उल हक ने कहा कि इससे उन्हें काफी ज्यादा मोटिवेशन मिलता है और वो अच्छा करने के लिए प्रेरित होते हैं।

दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जब 1 मई को एकाना स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था तो उस दौरान विराट कोहली की नवीन उल हक से बहस हो गई थी। दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया था। यही वजह है कि नवीन उल हक को ट्रोल करने के लिए फैंस उनके सामने कोहली-कोहली का नारा लगाते हैं। हर मैच में लगभग ऐसा होता है।

मैं केवल अपने क्रिकेट पर फोकस करता हूं - नवीन उल हक

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान भी जब नवीन उल हक गेंदबाजी पर आए तो उनके खिलाफ कोहली का नारा लगा। इस बारे में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,

मुझे इसमें मजा आता है। मुझे अच्छा लगा कि हर कोई मैदान में उनका या किसी और प्लेयर का नाम ले रहा था। इससे मुझे अपनी टीम के लिए बेहतर करने का जज्बा मिलता है। मैं बाहर की चीजों पर ध्यान नहीं देता हूं और केवल अपनी क्रिकेट पर फोकस करता हूं। ऐसा नहीं है कि अगर क्राउड या लोग कुछ कहते हैं तो इससे मेरे ऊपर फर्क नहीं पड़ता है। एक खिलाड़ी के तौर पर आपको ये चीजें सहन करनी पड़ेंगी। जिस दिन आप परफॉर्म नहीं करेंगे लोग आपको भला-बुरा कहेंगे और जिस दिन आपने अच्छा खेला, यही लोग आपका नाम लेंगे।

Quick Links