कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मिली जीत को लेकर केकेआर के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस जीत के लिए अपनी टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित को श्रेय दिया है। नितीश राणा के मुताबिक कोच के एक फैसले की वजह से मैच के नतीजे पर काफी असर पड़ा। इसके अलावा उन्होंने केकेआर टीम के होम एडवांटेज को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही घर में खेले गए मुकाबले में हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 144 रन ही बना पाई और कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस टार्गेट को 18.3 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि इस हार के बावजूद सीएसके अभी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है लेकिन इसके लिए उन्हें अपना आखिरी लीग मैच जीतना होगा। वहीं केकेआर की अगर बात करें तो उन्होंने भी अपने आपको इस जीत के बाद प्लेऑफ की रेस में बरकरार रखा है।
हमें होम ग्राउंड का एडवांटेज नहीं मिलता है - नितीश राणा
वहीं मैच के बाद नितीश राणा ने कहा कि उन्हें अपने होम ग्राउंड का फायदा कभी नहीं मिलता है। इसके अलावा उन्होंने टीम के कोच को जीत का श्रेय दिया। केकेआर के कप्तान ने कहा,
मैंने टॉस के वक्त भी कहा था कि अगर तीनों डिपार्टमेंट में हमने अच्छा प्रदर्शन किया तो फिर हमारे चांसेस हैं। चंदू सर (चंद्रकांत पंडित) को मैं इसके लिए क्रेडिट देना चाहूंगा। मैं हैवी रोलर लेने के फेवर में नहीं था लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि नहीं लेना चाहिए। मुझे लगा कि पिच कहीं टूट ना जाए लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और गेंद ज्यादा टर्न नहीं हुई। केकेआर के अलावा हर एक टीम के पास होम एडवांटेज होता है।