IPL 2023 - नितीश राणा ने बताया कि उनके किस दांव की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद जीता हुआ मैच हार गई

नितीश राणा ने काफी बेहतरीन कप्तानी की (Photo Credit - IPLT20)
नितीश राणा ने काफी बेहतरीन कप्तानी की (Photo Credit - IPLT20)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2023 (IPL) में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में जबरदस्त तरीके से जीत हासिल की। टीम ने लगभग हारा हुआ मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसको लेकर केकेआर के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि उनके किस एक दांव की वजह से बाजी पूरी तरह से पलट गई।

हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 5 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 171/9 का स्कोर बनाया, जवाब में SRH की टीम पूरे ओवर खेलकर 166/8 रन ही बना पाई। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन तरीके से आखिरी ओवर डाला और अपनी टीम को जीत दिलाई।

केकेआर की टीम एक समय ऐसा लग रहा था कि वो मुकाबला हार जाएंगे लेकिन फिर गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर उन्हें जीत दिला दी। आखिरी ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने जरूरी रन नहीं बनाने दिए और केकेआर ने रोमांचक जीत हासिल की।

शार्दुल ठाकुर और वैभव अरोड़ा से गेंदबाजी कराना कारगर रहा - नितीश राणा

नितीश राणा ने टीम को मिली इस जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। मैच के बाद बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

मिडिल में हमने कुछ खराब ओवर डाले और उसके बाद मैंने शार्दुल ठाकुर और वैभव अरोड़ा से गेंदबाजी कराकर एक गैंबल लिया। मेरा ये प्लान कामयाब रहा और इसी वजह से हमने मैच में वापसी कर ली। हमें उनको आउट करना ही था, क्योंकि अगर वो आखिर तक खेल जाते तो मैच हमारी पहुंच से दूर निकल जाता। मेरे मन में ये दुविधा थी कि स्पिनर्स से गेंदबाजी कराऊं या फिर पेसर्स से गेंदबाजी कराऊं। मैंने इसके बाद स्पिनर पर भरोसा जताया। मैं हमेशा ये देखता हूं कि मैच का बेस्ट स्पिनर कौन रहा है और फिर उस हिसाब से उन्हें गेंदबाजी देता हूं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now