IPL 2023 - नितीश राणा ने RCB के खिलाफ KKR को मिली जीत को लेकर दी ये बड़ी प्रतिक्रिया

केकेआर ने हासिल की शानदार जीत (Photo Credit - IPLT20)
केकेआर ने हासिल की शानदार जीत (Photo Credit - IPLT20)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने अपनी टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुकाबले में मिली शानदार जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब टीम को लगातार हार मिल रही थी तो वो बार-बार प्लेयर्स से यही कह रहे थे कि हमें मिलकर एक सामूहिक प्रदर्शन करना होगा और तभी हम जीत हासिल कर पाएंगे।

बेंगलुरु में खेले गए आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 200/5 का स्कोर बनाया, जवाब में आरसीबी पूरे ओवर खेलकर 179/8 का ही स्कोर बना पाई। केकेआर को पिछले कई मैचों से लगातार हार मिल रही थी लेकिन इस मैच में जीत के साथ उन्होंने वापसी की है। उन्होंने इससे पहले भी आरसीबी को इस सीजन हराया था।

टीम के अंदर वापसी का भरोसा था - नितीश राणा

नितीश राणा के मुताबिक उनकी टीम को वापसी का पूरा भरोसा था और वो खिलाड़ियों से एकजुट होकर खेलने की बात कह रहे थे। मैच के बाद उन्होंने कहा,

पिछले 3-4 मैचों से मैं टॉस के वक्त एक ही चीज कह रहा था कि अगर हमने मिलकर अच्छा खेला तो फिर रिजल्ट हमारे फेवर में होगा। इन परिस्थितियों में इस तरह का परफॉर्मेंस देने के लिए आपको ड्रेसिंग रूम में काफी कैरेक्टर की जरूरत होती है। टीम के अंदर हमेशा ही विश्वास था कि हम वापसी करेंगे। हम बोर्ड पर रन लगाना चाहते थे। हमें ये एहसास हो गया था कि दूसरी पारी में गेंद टर्न करेगी क्योंकि ओस ज्यादा नहीं गिर रही थी। हालांकि ज्यादा स्पिन तो नहीं मिला लेकिन हमने गेंदबाजी अच्छी की। सुयश की अगर बात करें तो वो हमेशा टीम के लिए खड़े रहते हैं। हम उनको यही कहते हैं कि सिर्फ अपनी गेंदबाजी पर फोकस करो और ये ना देखो कि सामने बल्लेबाज कौन है।

Quick Links