कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को शनिवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 39वें मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के हाथों सात विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने इस हार के लिए पूरी टीम पर भड़ास निकाली है।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 13 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मैच जीत लिया।
मैच के बाद कोलकाता के कप्तान नितीश राणा ने पूरी टीम की गलती बताई और सभी को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया। राणा ने मैच के बाद कहा, 'हमने 20-25 रन कम बनाए। अगर हम बड़ी टीमों के खिलाफ कैच टपकाएंगे तो मुझे नहीं लगता कि नतीजा कभी पक्ष में आएगा।'
केकेआर के बल्लेबाजों पर भड़ास निकालते हुए नितीश राणा ने कहा, 'गुरबाज और रसेल के अलावा किसी बल्लेबाज ने रन नहीं बनाए। हमारी टीम ने ज्यादा साझेदारियां नहीं की। अगर हमारी टीम से कोई जोड़ी 40-50 रन की साझेदारी करती तो स्कोर बड़ा होता।'
केकेआर के कप्तान ने फिर अपने गेंदबाजों की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'हमने बीच के ओवरों में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया, लेकिन ऐसी टीमों के खिलाफ अगर हम मौके नहीं बनाएंगे तो मुकाबला हार जाएंगे। अगर हम तीनों प्रारूपों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो ही जीतने का मौका बनेगा। अगर हम मौके नहीं बनाएंगे तो नतीजा हमारे पक्ष में नहीं आएगा।'
नितीश राणा ने बताया कि जीतने के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। केकेआर के कप्तान ने कहा, 'मेरा मानना है कि बड़े पल से ज्यादा महत्वपूर्ण छोटे पल होते हैं। अगर आप ये छोटी चीजें बेहतर करते हैं जैसे कि बेहतर कैचिंग और फील्डिंग तो जीतने के ज्यादा मौके होते हैं।'
बता दें कि गुजरात टाइटंस की यह 8 मैचों में छठी जीत है और वो आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स की यह 9 मैचों में छठी शिकस्त रही और वो प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है।