कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ इडेन गार्डेन में खेले गए मुकाबले में आखिरी गेंद पर जबरदस्त जीत हासिल की। हालांकि इसके बावजूद केकेआर के कप्तान नितीश राणा अपनी टीम के गेंदबाजों से काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि उनके गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में काफी ज्यादा रन लुटा दिए और इतने रन बनाने ही नहीं देने चाहिए थे।
कोलकाता के इडेन गार्डेन मैदान में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने इस टार्गेट को मैच की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। केकेआर के लिए आखिर के कुछ ओवरों में आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिला दी। आंद्रे रसेल ने सिर्फ 23 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। हालांकि जब वो आखिरी ओवर में आउट हो गए तब मैच रिंकू सिंह ने ही जिताया। रिंकू सिंह ने सिर्फ 10 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाए।
मैं अपने गेंदबाजों से काफी नाराज था कि उन्होंने इतने रन बनवा दिए - नितीश राणा
वहीं केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने अपने गेंदबाजों को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने मैच के बाद कहा "हमें इस पिच पर होम एडवांटेज की फीलिंग आ रही थी लेकिन गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में काफी खराब गेंदबाजी की थी। मैं काफी नाराज था कि हमने इतने ज्यादा रन बनवा दिए, क्योंकि ये 160-165 वाली विकेट थी।"
आपको बता दें कि इस जीत के बाद केकेआर ने किसी तरह प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखा है। अब अगर वो अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीतते हैं तो फिर उनके प्लेऑफ में जाने के चांस रहेंगे।