IPL 2023 : राजस्थान रॉयल्स को जीत पर ओलंपिक चैंपियन स्प्रिंटर ने दी बधाई, फ्रेंचाइजी ने भी दी प्रतिक्रिया 

               Yohan Blake (Twitter)
राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में योहान ब्लैक

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में पिछले साल की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स (RR) ने बेहतरीन शुरुआत की। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को पहले मैच में 72 रन से हराया। जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने अर्धशतक जड़ा। इसके बाद युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट ने बेहतरीन गेंदबाजी की। संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है और उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स को दो बार के ओलंपिक विजेता स्प्रिंटर योहान ब्लैक ने बधाई दी। उन्होंने लिखा कि राजस्थान रॉयल्स शानदार जीत। ऐसे ही जारी रखें।

इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और उन्हें धन्यवाद कहा। इसमें जमैका के स्टार धावक योहान ब्लैक फ्रेंचाइजी की जर्सी पहने दिखाई दे रहे हैं।

Felt the ⚡️ all the way from Jamaica. 😍💗 https://t.co/p8l1yCYnlj

बता दें कि योहान ब्लैक को क्रिकेट से काफी लगाव है। स्प्रिंटिंग में हाथ आजमाने से पहले शानदार क्रिकेटर थे। वह अपने स्कूल में तेज गेंदबाज थे। उनको दौड़ते हुए देखकर उनके टीचर प्रभावित हुए और उन्होंने स्प्रिंटिंग करने की सलाह दी। उन्होंने अपनी चमक बिखेरने में ज्यादा समय नहीं लिया और 16 साल की उम्र में जमैका के सबसे तेज धावक बन गए। उन्होंने ओलंपिक में 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीते हैं।

अगले मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2023 में अगला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) से 5 अप्रैल को खेलना है। यह मैच गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में होगा। पहली बार आईपीएल का कोई मैच नॉर्थ ईस्ट में खेला जाएगा। राजस्थान को अपने दो मैच इस स्टेडियम में खेलने हैं। पंजाब की टीम की बात करें तो शिखर धवन की अगुवाई में टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। धवन की टीम ने पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को डकवर्थ लुईस नियम से 7 रन से हराया। दोनों टीमों की फॉर्म देखते हुए रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment