लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में जिस तरह से सिकंदर रजा ने बेहतरीन पारी खेलकर पंजाब किंग्स को जीत दिलाई उससे पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने मैच के बाद सिकंदर रजा की काफी तारीफ की। पार्थिव पटेल ने कहा कि शिखर धवन ये मुकाबला नहीं खेल रहे थे और इसी वजह से किसी एक बल्लेबाज को मैच्योर पारी खेलने की जरूरत थी और वो काम सिकंदर रजा ने बखूबी किया।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 160 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए एक समय पंजाब किंग्स की टीम काफी मुश्किलों में थी। टीम ने काफी जल्दी-जल्दी अपने विकेट गंवा दिए थे लेकिन मिडिल ऑर्डर में सिकंदर रजा ने पारी को संभाल लिया। उन्होंने 41 गेंद पर 67 रन बनाए और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।
सिकंदर रजा ने मैच विनिंग पारी खेली - पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल ने सिकंदर रजा की काफी तारीफ की। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "रन चेज के दौरान आपको अनुभवी बल्लेबाजों की जरूरत होती है। शिखर धवन नहीं खेल रहे थे और इसी वजह से आपको ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी जो गेम को आगे लेकर जा सके और उसे पता हो कि किस ओवर को टार्गेट करके बड़ा बनाना है। जब उन्हें लगा कि वो क्रुणाल पांड्या के ओवर में बड़े शॉट लगा सकते हैं तो उन्होंने लगाए। उन्होंने सिंगल लिए और जब भी मौका मिला बड़े शॉट भी खेले। जिस तरह से वो पिछले दो साल से इंटरनेशनल लेवल पर परफॉर्म कर रहे थे उन्हें बड़े स्टेज पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कुछ ही समय लगा। दबाव के अंदर उन्होंने मैच विनिंग पारी खेली।"
आपको बता दें कि पहले खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 159/8 का स्कोर बनाया। जवाब में पंजाब किंग्स ने 19.3 ओवर में आठ विकेट खोकर इस टार्गेट को अपने नाम कर लिया।