आईपीएल में आज शाम का मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई है लेकिन पंजाब की उम्मीद है अभी भी बची है। पंजाब इस मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए अपने अंकों की संख्या 14 पहुंचाकर मुंबई इंडियंस के बराबर आ सकती है। पंजाब किंग्स इस बारे में जरूर सोच रही होगी। मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। इस सीजन आईपीएल में यह 12वां वेन्यू होगा।
पंजाब के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से रन देखने को मिल सकते हैं। प्रभसिमरन एक शतक जमाने में सफल रहे हैं। दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर बैटिंग में मुख्य किरदार हैं। ऐसे में उनके बल्ले से एक धाकड़ पारी आ सकती है। पंजाब की टीम हार हाल में इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी।
संभावित एकादश
Punjab Kings
प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, लियाम लिविंस्टोन, जितेश शर्मा, सैम करन, हरप्रीत बरार, शाहरुख खान, सिकंदर रजा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस।
Delhi Capitals
डेविड वॉर्नर, फिल सॉल्ट, मिचेल मार्श, रिले रोसौव, अक्षर पटेल, मनीष पांडे, अमन हकीन खान, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा।
पिच और मौसम की जानकारी
धर्मशाला में इस सीजन का यह पहला मुकाबला है और नई पिच पर मैच खेला जाना है। ऐसे में बल्लेबाजों के लिए एक मददगार विकेट होने का अनुमान लगाया जा सकता है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेना सही रहेगा क्योंकि शाम के समय ओस की भूमिका देखने को मिल सकती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 190 रन से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने के बारे में सोचना होगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में जियो सिनेमा एप्लिकेशन और वेबसाइट पर मैच लाइव रहेगा।