IPL 2023, PBKS vs GT: 18वें मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम

पंजाब घरेलू मैदान पर खेलेगी (फोटो क्रेडिट - पंजाब किंग्स ट्विटर)
पंजाब घरेलू मैदान पर खेलेगी (फोटो क्रेडिट - पंजाब किंग्स ट्विटर)

आईपीएल (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच 13 अप्रैल को मुकाबला खेला जाएगा। गुजरात और पंजाब की टीमों ने अब तक दो-दो मैचों में जीत दर्ज की है। इस मैच में जीत दर्ज करते हुए दोनों टीमों का प्रयास अंक तालिका में मजबूती हासिल करने की होगी। गुजरात ने दो मैच लगातार जीतने के बाद एक पराजय का सामना किया था। ऐसा ही कुछ पंजाब किंग्स की टीम के साथ हुआ था।

पंजाब की बल्लेबाजी फ्लॉप रही है। सिर्फ शिखर धवन ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो रन बना रहे हैं। वह टॉप पर हैं। धवन का बल्ला एक बार फिर से चल सकता है। गुजरात के पास शुभमन गिल, डेविड मिलर और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इस विभाग में गुजरात की टीम थोड़ी आगे दिखाई देती है। हालांकि जिस टीम की रणनीति बेहतर होगी, उसे जीत मिलेगी। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम मजबूत दिख रही है और जीत की भी दावेदार है।

संभावित एकादश

Punjab Kings

प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, सिकन्दर रजा/भानुका राजपक्षे, सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, नाथन एलिस/कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

Gujarat Titans

ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटल।

पिच और मौसम की जानकारी

मोहाली में पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होगी। तेज गेंदबाजों को उछाल भी मिलेगा। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम को 180 से ज्यादा रनों का स्कोर खड़ा करना होगा। मौसम साफ रहेगा और बारिश के आसार नहीं हैं।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस का समय 7 बजे है। टीवी पर मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह जियो सिनेमा पर लाइव प्रसारित होगा।

Quick Links

Edited by निरंजन
Be the first one to comment