IPL 2023 - मैं अब ज्यादा क्रिकेट खेलता नहीं...पियूष चावला ने अपनी घातक गेंदबाजी को लेकर दी प्रतिक्रिया

पियूष चावला प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
पियूष चावला प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के प्रमुख स्पिन गेंदबाज पियूष चावला (Piyush Chawla) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच में अपनी घातक गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो भले ही इन दिनों ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं लेकिन उनकी कोशिश ये रहती है कि वो जिस भी मुकाबले में खेलें उसमें अपना 100 प्रतिशत दें।

पियूष चावला ने मुंबई इंडियंस की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए। चावला ने मनीष पांडे और रोवमैन पॉवेल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का विकेट निकाला।

पियूष चावला ने अपने जबरदस्त स्पेल को लेकर दिया बयान

मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पियूष चावला ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

ये सच है कि मैं इन दिनों ज्यादा मुकाबले नहीं खेल रहा हूं लेकिन मैं ये सुनिश्चित करता हूं जिस भी मैच में खेलूं उसमें अपना 100 प्रतिशत दूं और पूरी कोशिश करुं। कई बार ऐसा होता है जब आप किसी लोकल मैच या क्लब गेम के लिए जाते हैं तो फिर थोड़ा ढीले पड़ जाते हैं। हालांकि मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ गेंदबाजी करता हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैं ज्यादा क्रिकेट देखता नहीं हूं। अगर आप अच्छी गेंद डालेंगे तो किसी भी फॉर्मेट में ये अच्छी गेंद होगी।

आपको बता दें कि दिल्ली में खेले गए आईपीएल 2023 के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.4 ओवर में 172 रन बनाकर सिमट गई, जवाब में मुंबई इंडियंस ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। यह मुंबई की तीन मैचों में पहली जीत है, जबकि दिल्ली की चार मैचों में लगातार चौथी हार है।

Quick Links