मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के अनुभवी स्पिनर पियूष चावला ने IPL 2023 में अपनी दमदार वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि वो इस सीजन आखिर क्यों इतने सफल रहे हैं। पियूष चावला के मुताबिक वो इस साल अपने ऊपर कोई दबाव नहीं लेते हैं और काफी रिलैक्स रहते हैं और यही वजह है कि उनकी गेंदबाजी इतनी अच्छी इस सीजन रही है।
पियूष चावला की अगर बात करें तो 2020 और 2021 का सीजन उनके लिए उतना अच्छा नहीं रहा था और इसी वजह से आईपीएल 2022 के ऑक्शन के दौरान उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था। हालांकि आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और उन्होंने इस फैसले को सही भी साबित किया। वो अभी तक 11 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं और काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
मैं काफी रिलैक्स होकर गेंदबाजी करता हूं - पियूष चावला
पियूष चावला ने इस सीजन अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा,
ईमानदारी से कहूं तो मैंने इस सीजन अपने क्रिकेट का काफी लुत्फ उठाया है। मैं यहां पर इसलिए आया क्योंकि पिछले साल मैं आईपीएल का हिस्सा नहीं था। मैं काफी रिलैक्स्ड माइंडसेट के साथ आया था और अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहता था। मैंने अपने स्ट्रेंथ पर फोकस किया और वानखेड़े जैसी पिच पर आप यही कर सकते हैं।
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रनों का विशाल स्कोर बनाया। सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली और शतक लगाया। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 49 गेंद पर 11 चौके और 6 छक्के की मदद से 103 रनों की नाबाद पारी खेली। इस विशाल स्कोर के जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 8 विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई।