आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस के स्पिन गेंदबाजों को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया, दिग्गज ने की इस युवा स्पिनर की तारीफ

कुमार कार्तिकेय ने आईपीएल 2022 के दौरान प्रभावित किया था
कुमार कार्तिकेय ने आईपीएल 2022 के दौरान प्रभावित किया था

आईपीएल (IPL) 2023 के शेड्यूल का ऐलान होते ही आगामी सीजन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इस बीच सब की नजर पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पर भी है, जो पिछले सीजन फिसड्डी साबित हुई थी। हालाँकि, टीम के पास एक अच्छा स्क्वाड है और उसमें कई अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में पांचवें स्थान पर मौजूद लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) भी 16वें सीजन में नजर आएंगे और वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। मुंबई के स्क्वाड में कई युवा स्पिनर हैं और ऐसे में दिग्गज लेग स्पिनर का अनुभव उनके काफी काम आ सकता है।

मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन कुमार कार्तिकेय और ऋतिक शौक़ीन जैसे युवा स्पिनरों को मौका दिया था। इस बार उन्होंने मेगा ऑक्शन में 22 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर राघव गोयल को भी अपने साथ जोड़ा है। मुंबई में खेली जा रही डीवाई पाटिल टी20 लीग में चावल इन स्पिन गेंदबाजों के साथ खेला है और इसलिए उन्हें अच्छी तरह से पता है कि ये स्पिनर कितने प्रतिभाशाली हैं।

जियोसिनेमा क्रिकस्ट्रीम के इतर स्पोर्स्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में पीयूष चावल ने मुंबई इंडियंस के स्पिनरों को लेकर कहा,

मैंने उन सभी (कार्तिकेय, ऋतिक और राघव) को डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में देखा है, जिसमें हम खेल रहे हैं। ईमानदारी से कहूं तो कार्तिकेय वास्तव में अच्छे लग रहे हैं, उन्होंने पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी में खुद को साबित किया है। राघव थोड़ा अनुभवहीन है और वह जैसे- जैसे और खेलेंगे बेहतर होते जायेंगे।

IPL 2023 में आरसीबी के खिलाफ मुंबई इंडियंस करेगी अपने अभियान का आगाज

हाल ही में बीसीसीआई ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए पूरा शेड्यूल जारी किया। शेड्यूल के मुताबिक रोहित शर्मा की टीम सीजन का पहला मैच 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलेगी, वहीं अपना अंतिम लीग मैच 21 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई में खेलेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now