मोहाली में खेले गए IPL 2023 के 18वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स (PBKS vs GT) को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 153/8 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19.5 ओवर में 154/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। मौजूदा सीजन में गुजरात की यह तीसरी जीत है, वहीं पंजाब की दूसरी हार है।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी पंजाब किंग्स को पारी की दूसरी ही गेंद पर झटका लगा और ओपनर प्रभसिमरण सिंह बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। कप्तान शिखर धवन का बल्ला आज नहीं चला और उन्होंने 8 रन बनाये। मैथ्यू शॉर्ट ने अच्छी बल्लेबाजी की और उनके बल्ले से 24 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन आये। जितेश शर्मा 25 रन बनाकर 92 के स्कोर पर आउट हुए। भानुका राजपक्षे की पारी बेहद धीमी रही और उन्होंने 26 गेंदों में सिर्फ 20 रन बनाये। सैम करन ने भी 22 रनों की पारी खेली। लग रहा था कि पंजाब शायद 150 के स्कोर तक भी नहीं पहुँच पायेगी लेकिन शाहरुख़ खान ने 9 गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से 22 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। हरप्रीत बरार भी 8 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात टाइटंस की तरफ से डेब्यू मुकाबला खेल रहे मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को ऋद्धिमान साहा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर तेज शुरूआती दिलाई और 4.4 ओवर में ही दोनों ने 48 रन जोड़ दिए। साहा को 30 के निजी स्कोर पर कगिसो रबाडा ने आउट किया और आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट पूरे किये। साई सुदर्शन ने 19 रन बनाये और वह अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हुए। कप्तान हार्दिक पांड्या 8 रन बनाकर 15वें ओवर में 106 के स्कोर पर आउट हुए। गिल एक छोर जमे हुए थे और उन्होंने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जीत के करीब ले जाकर आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में गिल ने अपना विकेट गंवाया और 67 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी दो गेंदों पर 4 रन की दरकार थी और राहुल तेवतिया (5*) ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को मैच जीता दिया। डेविड मिलर ने भी नाबाद 17 रन बनाये।