IPL 2023, PBKS vs LSG : 38वें मुकाबले का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम

दोनों टीमों का प्रयास दो अंक हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत करने का होगा
दोनों टीमों का प्रयास दो अंक हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत करने का होगा

IPL 2023 में आज टूर्नामेंट का 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (PBKS vs LSG) के बीच होना है। यह मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होगा। पंजाब अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है, जबकि लखनऊ को एक छोटे टारगेट के बावजूद धीमी बल्लेबाजी के कारण हार का मुंह देखना पड़ा था। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अभी तक लगभग एक जैसा ही रहा है और सात-सात मैचों के बाद आठ अंक हैं। पंजाब ने पिछली बार लखनऊ को हराने में कामयाबी पाई थी।

पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन का न होना जरूर एक झटका है। उनकी गैरमौजूदगी में मध्यक्रम में कुछ उपयोगी योगदान देखने को मिला है। कप्तान सैम करन अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वहीं हरप्रीत सिंह ने भी मिले मौकों को अच्छे से भुनाया है। लियाम लिविंगस्टोन से टीम जरूर जल्द से जल्द फॉर्म में आने की उम्मीद करेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अलग-अलग बल्लेबाजों ने प्रदर्शन किया है लेकिन कप्तान केएल राहुल का धीमा एप्रोच जरूर चिंता का विषय है। वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाजों से भी निरंतरता की उम्मीद होगी। दोनों ही टीमों के धाकड़ खिलाड़ियों को देखते हुए एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।

संभावित एकादश

पंजाब किंग्स

सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रज़ा, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

लखनऊ सुपर जायंट्स

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, अमित मिश्रा, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, आवेश खान।

पिच और मौसम की जानकारी

मोहाली की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। हालाँकि, शुरूआती समय में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है लेकिन खेल आगे बढ़ने पर यह बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो जाएगी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना बेहतर माना जा सकता है। मौसम की बात की जाए तो हल्के बादल रहने की उम्मीद है लेकिन मैच में बारिश का प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे टॉस होगा और 7 बजकर 30 मिनट पर मुकाबला शुरू हो जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क इसे टीवी पर प्रसारित करेगा। वहीँ डिजिटल में जियो सिनेमा वेबसाईट या एप्लीकेशन पर मुकाबला लाइव देखा जा सकता है।

Quick Links