मोहाली में खेले गए IPL 2023 के 38वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स (PBKS vs LSG) को 56 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 257/5 का स्कोर बनाया, जवाब में पंजाब किंग्स 19.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 201 रन ही बना पाई। लखनऊ के लिए नवीन उल हक़ ने बेहतरीन गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा विकेट चटकाए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काइल मेयर्स ने तेज शुरुआत की और कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर 3.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। राहुल 9 गेंदों में 12 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार बने। मेयर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 24 गेंदों में सात चौके और चार छक्कों की मदद से 54 रन बनाये। यहाँ से आयुष बदोनी और मार्कस स्टोइनिस की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 89 रन जोड़कर स्कोर को 163 तक पहुँचाया। बदोनी ने 24 गेंदों में तीन चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 43 रन बनाये। स्टोइनिस अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और उन्होंने 40 गेंदों में 72 रनों की धुआंधार पारी खेली। निकोलस पूरन ने भी तूफानी पारी खेली और अपनी टीम के स्कोर को 250 के पार ले गए। उन्होंने आखिरी ओवर में आउट होने से पहले 19 गेंदों में 45 रन बनाये। लखनऊ ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। दीपक हूडा 11 और क्रुणाल पांड्या 5 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब किंग्स के लिए कगिसो रबाडा ने दो विकेट लिए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत खराब रही। कप्तान शिखर धवन सिर्फ 1 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस का शिकार बने। प्रभसिमरण सिंह भी 13 गेंदों में 9 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से अथर्व तायडे ने सिकंदर रजा के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। रजा 22 गेंदों में 36 रन बनाकर 109 के स्कोर पर आउट हुए। तायडे ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा और 36 गेंदों में 66 रनों की तूफानी पारी खेली। लियाम लिविंगस्टोन ने 23 और सैम करन ने 21 रन बनाये। जितेश शर्मा ने 10 गेंदों में 21 रन बनाये। निचले क्रम के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते गए और पूरी टीम एक गेंद शेष रहते ही ढेर हो गई। लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से नवीन उल हक़ ने तीन विकेट झटके।