IPL 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले में बने कई जबरदस्त रिकॉर्ड्स, चौंकाने वाले आंकड़े

इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई (Photo Credit - IPLT20)
इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई (Photo Credit - IPLT20)

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (PBKS vs LSG) के बीच मोहाली में खेला गया मुकाबला लंबे समय तक याद रखा जाएगा। ये मुकाबला काफी हाई-स्कोरिंग रहा और इसमें चौके-छक्कों की झड़ी लग गई। एक तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने जहां 257 रन बना दिए तो वहीं पंजाब ने भी 201 रनों का आंकड़ा हासिल किया। यही वजह रही कि इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बने।

जब कोई टीम 20 ओवरों में 257 रनों का स्कोर बना दे तो इसका मतलब है कि चौके-छक्के खूब लगे हैं। लखनऊ और पंजाब दोनों ही टीमों ने बाउंड्री की बरसात कर दी। इस मैच में कुल मिलाकर 67 चौके-छक्के लगे। इस दौरान 45 चौके और 22 छक्के देखने को मिले। एक मैच में सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगने के मामले में ये मैच दूसरे नंबर पर आ गया है। रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के नाम है। साल 2010 में इन दोनों टीमों के बीच हुए मैच में कुल 69 चौके-छक्के लगे थे।

LSG ने बनाया IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

दूसरा बड़ा रिकॉर्ड ये है कि इस मैच में कुल मिलाकर 458 रन बने। 257 रन लखनऊ ने बनाए और 201 रन पंजाब किंग्स ने बना दिए। एक मैच में सबसे ज्यादा रन के मामले में अब ये मुकाबला तीसरे नंबर पर आ गया है। इस मामले में रिकॉर्ड एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के नाम है। साल 2010 में इन दोनों टीमों के बीच हुए मैच में कुल 469 रन बने थे। इसके अलावा लखनऊ ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। रिकॉर्ड आरसीबी के नाम है जिन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 2013 में 263 रन बनाए थे।

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने मोहाली में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 56 रनों से बुरी तरह हरा दिया। लखनऊ ने पिछले मैच में मिली हार के बाद शानदार वापसी की।

Quick Links