IPL 2023 : लखनऊ सुपर जायंट्स की पहले बल्लेबाजी, पंजाब किंग्स में हुई दिग्गज खिलाड़ी की वापसी 

टॉस के दौरान शिखर धवन और केएल राहुल
टॉस के दौरान शिखर धवन और केएल राहुल

आईपीएल 2023 में आज होने वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (PBKS vs LSG) की भिड़ंत होनी है। टूर्नामेंट के 38वें मुकाबले में टॉस जीतकर पंजाब ने गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान शिखर धवन ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। उन्होंने अपने कंधे को लेकर कहा कि अब उन्हें दर्द नहीं हैं। धवन ने कहा कि 7 मैच बाकी हैं और हम सभी को जीतने को देखेंगे। पंजाब किंग्स में दो बदलाव हैं। मैथ्यू शॉर्ट की जगह सिकंदर रजा आये हैं। वहीं तेज गेंदबाज गुरनूर बरार अपना डेब्यू कर रहे हैं।

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि मैं जहां भी खेलता हूं प्रेरणा वही रहती है। लेकिन हां, इन स्थितियों से बहुत अधिक परिचित हैं। एक अच्छा विकेट लग रहा है। ओस एक फैक्टर बनती है। यही कारण है कि टीमें गेंदबाजी करने का विकल्प चुनती हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में कोई बदलाव नहीं है।

IPL 2023 के 38वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर

पंजाब किंग्स : अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बरार, अर्शदीप सिंह

Quick Links

Edited by Prashant Kumar