IPL 2023 : एडम गिलक्रिस्ट को अपना आदर्श मानते हैं पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को लेकर कही बड़ी बात 

जितेश शर्मा ने आईपीएल 2022 में काफी प्रभावित किया था
जितेश शर्मा ने आईपीएल 2022 में काफी प्रभावित किया था

पंजाब टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने पिछले साल आईपीएल डेब्यू किया था और कुछ तेजतर्रार पारियां खेलकर सबकी नजरों में आ गए थे। इसी की बदौलत उन्हें भारतीय टीम में भी चुना गया था। आईपीएल 2023 से पहले दिए गए उन्होंने बताया है कि वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) को अपना आदर्श मानते हैं।

जितेश ने अपने खेल के बारे में बात करते हुए बताया कि वह एडम गिलक्रिस्ट को देखकर बड़े हुए हैं और उन्होंने पंजाब किंग्स और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज की बल्लेबाज के दौरान कभी भी सुस्त महसूस नहीं किया।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए जितेश ने कहा,

मैं बचपन से ही एडम गिलक्रिस्ट का प्रशंसक रहा हूं। वह मेरी प्रेरणा हैं। जिस तरह से वह खेलते थे, जिस तरह कीपिंग करते थे, जिस तरह से वह मैदान पर अपनी ऊर्जा दिखाते थे, और जिस तरह से वह अपनी टीम को ऊपर उठाते थे, वह बहुत ही शानदार था। देखने में जबरदस्त। जब वह मैदान पर थे तो मैंने कभी कोई सुस्त क्षण नहीं देखा।

जॉनी बेयरस्टो की कमी खलेगी - जितेश शर्मा

पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो चोट से रिकवरी करने के लिए आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं।

जितेश ने बताया कि उन्होंने इंग्लैंड के अनुभवी जॉनी बेयरस्टो से काफी कुछ सीखा और बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों पहलुओं पर काम किया। इसके साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस सीजन इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज की कमी खलेगी। उन्होंने कहा,

पिछले साल जॉनी और मैंने अपनी कीपिंग पर काफी काम किया। मुझे उनके साथ काफी समय बिताने का मौका मिला। उन्होंने मुझे काफी टिप्स दिए। कीपिंग के टिप्स, खेल के मानसिक पहलू, मैच के दौरान कैसे जागरूक रहें। एक खेल, एक मैच के दौरान कीपिंग करते समय मूवमेंट, विकेट कीपिंग के बुनियादी नियम क्या हैं।

गौरतलब हो कि पंजाब किंग्स 1 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2023 में अपना पहला मैच खेलेगी और इस मैच में जितेश शर्मा को भी मौका मिल सकता है। उनकी नजरें इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने पर होंगी।

Quick Links