IPL 2023 - रहमानुल्लाह गुरबाज ने पहली बार आईपीएल में खेलने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया

रहमानुल्लाह गुरबाज ने बेहतरीन पारी खेली (Photo Credit - IPL)
रहमानुल्लाह गुरबाज ने बेहतरीन पारी खेली (Photo Credit - IPL)

अफगानिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने पहली बार आईपीएल (IPL) जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रहमानुल्लाह गुरबाज ने कहा कि वो शुरूआत में काफी नर्वस थे, क्योंकि इतने बड़े क्राउड के सामने उन्होंने खेला नहीं था लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें अच्छी तरह से सपोर्ट किया।

रहमानुल्लाह गुरबाज ने ईडेन गार्डेन में खेले गए मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 44 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। टॉप ऑर्डर में उनका योगदान काफी अच्छा रहा। पहले मुकाबले में भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी।

इतने बड़े क्राउड के सामने खेलना आसान नहीं रहता है- रहमानुल्लाह गुरबाज

मैच के बाद आईपीएल की वेबसाइट पर शार्दुल ठाकुर से बातचीत के दौरान रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने आईपीएल एक्सपीरियंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

आईपीएल खेलकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मैं काफी एक्साइटेड महसूस करता हूं। यहां पर इतना क्राउड आता है कि उनके सामने खेलना आसान नहीं होता है लेकिन मैंने अपने आपको मैनेज किया। शुरूआत में काफी ज्यादा मैं नर्वस था लेकिन कोच और मैनेजमेंट ने मुझे सपोर्ट किया और उन्होंने मुझे काफी कॉन्फिडेंस दिया। उसी वजह से मैं सफल हो पाया।

आपको बता दें कि कोलकाता के ईडेन गार्डेन मैदान में खेले गए IPL 2023 के नौवें मुकाबले में केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 204/7 का स्कोर बनाया, जवाब में आरसीबी 17.4 ओवर में सिर्फ 123 रन बनाकर सिमट गई। केकेआर की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने जबरदस्त ऑलराउंड (68 रन, 1/15) प्रदर्शन किया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

केकेआर की दो मैचों में ये पहली जीत है और अपने होम ग्राउंड में उन्होंने फैंस को निराश नहीं किया। इस बड़ी जीत की वजह से उनका नेट रन रेट अच्छा हो गया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now