IPL 2023 - शार्दुल ठाकुर से गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्यों नहीं कराई गई गेंदबाजी ? मिला ये बड़ा जवाब

शार्दुल ठाकुर से एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं कराई गई
शार्दुल ठाकुर से एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं कराई गई

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) से गेंदबाजी क्यों नहीं कराई गई, इसको लेकर टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में नहीं पता कि शार्दुल से क्यों गेंदबाजी नहीं कराई गई। हो सकता है कि वो शायद पूरी तरह से फिट ना हों।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में शार्दुल ठाकुर को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। हालांकि वो इसका फायदा नहीं उठा पाए और बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वहीं इस मैच में उनसे गेंदबाजी नहीं कराई गई और इस फैसले से हर कोई हैरान था।

कोच और कप्तान इस बारे में बता सकते हैं - रहमानुल्लाह गुरबाज

टीम की हार के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और इस दौरान उनसे शार्दुल ठाकुर से गेंदबाजी ना कराने को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

अगर आप पूरी तरह से फिट नहीं हैं तो फिर मैच नहीं खेलेंगे। हो सकता है शायद टीम को उनके गेंदबाजी की जरूरत ना पड़ी हो। कप्तान को इस बारे में बेहतर पता होगा। कोच और मैनेजमेंट मुझसे ज्यादा जानते हैं। मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता हूं। हो सकता है ये किसी प्लान का हिस्सा रहा हो और गेम से पहले ही उन्होंने इस बारे में चर्चा की हो। शायद शार्दुल ठाकुर को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी पसंद हो। हो सकता है कि वो गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से फिट ना हों। मैं इसको लेकर कुछ नहीं कह सकता। कोच और कप्तान ज्यादा जानते होंगे।

आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स को शनिवार को आईपीएल 2023 के 39वें मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 13 गेंदें शेष रहते ही टार्गेट को हासिल कर लिया।

Quick Links