IPL 2023 - शुभमन गिल ने लिए पंजाब किंग्स के मजे, कहा राहुल तेवतिया और PBKS एक लव स्टोरी है

राहुल तेवतिया ने टीम को दिलाई जीत (Photo Credit - IPLT20)
राहुल तेवतिया ने टीम को दिलाई जीत (Photo Credit - IPLT20)

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मुकाबले में जब गुजरात टाइटंस (GT) की टीम फंसी हुई थी तब एक बार फिर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने बेहतरीन चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। गुजरात के दिग्गज बल्लेबाज शुभमन गिल ने इसको लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पंजाब किंग्स टीम के लिए मजे लिए और कहा कि राहुल तेवतिया और पंजाब किंग्स की लव स्टोरी अलग है।

शुभमन गिल की अगर बात करें तो उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में बेहतरीन पारी खेली। गिल ने 49 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेली। जब लगा कि वो टीम को आसानी से जीत दिला देंगे तभी वो आखिरी ओवर में आउट हो गए और यहां से मुकाबला फंसता हुआ नजर आ रहा था। हालांकि राहुल तेवतिया ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी की और स्कूप शॉट के जरिए चौका लगाकर गुजरात को जीत दिला दी।

मुझे मैच को फिनिश करके आना चाहिए था - शुभमन गिल

मैच के बाद शुभमन गिल ने माना कि मुकाबले को उन्हें जिताकर आना चाहिए था लेकिन उन्होंने राहुल तेवतिया की भी तारीफ की। उन्होंने कहा,

आखिर में जाकर विकेट थोड़ा चैलेंजिंग हो गया था। पुरानी गेंद के साथ छक्के लगाना मुश्किल था। ये एक बड़ा ग्राउंड है। इसी वजह से गैप में मारने की जरूरत थी। मुझे मैच को फिनिश करके आना चाहिए था लेकिन राहुल तेवतिया और पंजाब किंग्स की लव स्टोरी है। इस तरह के मैचों में दोनों ही टीमों पर दबाव होता है। आप जितना कम डॉट बॉल खेलेंगे उतना ही अच्छा रहेगा।

आपको बता दें कि मोहाली में खेले गए आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 153/8 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता