IPL 2023 - राहुल तेवतिया ने आखिरी ओवर में अपने गेम प्लान के बारे में किया बड़ा खुलासा

राहुल तेवतिया ने गुजरात टाइटंस को दिलाई जीत (Photo Credit - IPL)
राहुल तेवतिया ने गुजरात टाइटंस को दिलाई जीत (Photo Credit - IPL)

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मुकाबले में शानदार तरीके से चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। एक बार फिर उन्होंने पंजाब के खिलाफ मुकाबला खत्म किया। उन्होंने बताया कि आखिरी ओवर में उनका गेम प्लान क्या था और वो किस तरह का शॉट खेलना चाहते थे।

मोहाली में खेले गए आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 153/8 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया।हालांकि एक समय मैच फंस चुका था लेकिन राहुल तेवतिया ने टीम को जीत दिला दी।

आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 7 रन बनाने थे। ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर डेविड मिलर ने स्ट्राइक शुभमन गिल को दे दी। दूसरी गेंद पर सैम करन ने गिल को बोल्ड कर दिया। अगली दो गेंदों पर दो रन आये। आखिरी दो गेंदों पर टीम को जीत के लिए 4 रन बनाने थे और राहुल तेवतिया ने स्कूप शॉट खेलते हुए चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। तेवतिया ने नाबाद 5 रन बनाये।

उन परिस्थितियों में ये शॉट बेहतर ऑप्शन था - राहुल तेवतिया

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल तेवतिया ने अपने उस आखिरी शॉट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मेरे दिमाग में दो चीजें चल रही थीं कि लेग साइड लंबी साइड है और उधर डबल के लिए जा सकता हूं। थोड़ा सा रिस्क वाला शॉट था और दो ही गेंद बचे थे तो मुझे लगा कि ये बेहतर शॉट है, क्योंकि गेंद रिवर्स भी हो रही थी। इसी वजह से मैंने ये शॉट खेलने का फैसला किया और अपने आप पर भरोसा रखा और आखिर में सफलता मिली।

Quick Links