इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 16वां सीजन इस बार होम-अवे फॉर्मेट में खेला जा रहा है। इस वजह से सभी टीमें आधे मैच अपने घरेलू मैदान पर और आधे मैच विरोधी टीम के मैदान पर खेलेंगी। टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) अब तक अपने तीन मैच खेली चुकी है और अपने चौथे मैच में उसका सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RR) से होगा। दोनों टीमें 12 अप्रैल को सीएसके के घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी, जिसके लिए RR का स्क्वाड मंगलवार को चेन्नई पहुंचा जहाँ टीम का भव्य स्वागत हुआ, जिसका वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
बता दें, संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने मेगा लीग में अपने अभियान की शुरुआत सनराइजर्स के विरुद्ध की थी, जिसमें उन्होंने 72 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं दूसरे मैच में राजस्थान को पंजाब किंग्स से 5 रनों से करीबी हार मिली थी, जबकि उन्होंने तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से शिकस्त दी। अब RR अपना चौथा मैच धोनी एंड कंपनी के खिलाफ खेलेगी।
राजस्थान के स्क्वाड का चेन्नई पहुंचने पर शानदार तरीके से स्वागत किया गया, जिसका वीडियो RR ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में युजवेंद्र चहल साउथ की यात्रा के लिए टी-शर्ट के नीचे लुंगी पहने नजर आये। वहीं, जोस बटलर अपने परिवार संग एयरपोर्ट के लिए रवाना होते दिखे। टीम के अन्य सभी सदस्य भी चेन्नई जाने के लिए काफी उत्साहित नजर आये। चेन्नई पहुंचने पर टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ स्टाफ मेंबर्स का भी तुलसी से बनी माला पहनाकर स्वागत किया गया।
राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
इसे आईपीएल क्यों कहा जाता है न कि इधर-उधर और यहां-वहां।
वहीं, अगर बात चेन्नई सुपर किंग्स की करें तो उन्होंने पहला मैच हारने के बाद लगातार दो जीत दर्ज की हैं। ऐसे में सीएसके के हौसले बुलंद हैं और टूर्नामेंट में आगे भी अपने इस प्रदर्शन को जारी रखने की उनकी पूरी कोशिश होगी।