जयपुर में खेले गए IPL 2023 के 26वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) ने 10 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 154/7 का स्कोर बनाया, जवाब में राजस्थान रॉयल्स पूरे ओवर खेलकर 144/6 का ही स्कोर बना पाई।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने का मौका लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छा साबित हुआ। काइल मेयर्स और कप्तान केएल राहुल की जोड़ी ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाई और दोनों ने 10.4 ओवर में 82 रन जोड़े। राहुल की पारी का अंत जेसन होल्डर ने किया और वह 32 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। नंबर 3 पर आयुष बदोनी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने। दीपक हूडा को 2 के निजी स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन ने वापस पवेलियन भेजा। मेयर्स ने अच्छी बल्लेबाजी की और मौजूदा सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने 42 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। मार्कस स्टोइनिस 21 और निकोलस पूरन 29 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुए। क्रुणाल पांड्या 4 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने भी ठोस शुरुआत दिलाई। दोनों ने 11.3 ओवर में 87 रन जोड़े। जायसवाल ने 35 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। संजू सैमसन सिर्फ 2 रन बना पाए। जोस बटलर ने 41 गेंदों में 40 रन की धीमी पारी खेली। शिमरोन हेटमायर भी 2 रन बनाकर 104 के स्कोर पर चलते बने। यहाँ से देवदत्त पडीक्कल ने रियान पराग के साथ मिलकर मैच को आखिरी ओवर तक पहुंचा दिया, जिसमें टीम को 19 रन बनाने थे। रियान पराग ने पहली ही गेंद पर आवेश खान के खिलाफ चौका लगाकर शानदार शुरुआत की। दूसरी गेंद पर लेग बाई का एक रन आया लेकिन तीसरी गेंद पर पडीक्कल 26 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। अगली गेंद पर ध्रुव जुरेल भी आउट हो गए। अगली दो गेंदों में सिर्फ 3 रन आये और टीम मुकाबला हार गई। रियान पराग ने नाबाद 15 रन बनाये। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आवेश खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।