IPL 2023 : LSG में अफगानिस्तान के जसप्रीत बुमराह का डेब्यू, राजस्थान रॉयल्स की पहले गेंदबाजी 

LSG के कप्तान केएल राहुल और RR के कप्तान संजू सैमसन
LSG के कप्तान केएल राहुल और RR के कप्तान संजू सैमसन

IPL 2023 में आज टूर्नामेंट का 26वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच जयपुर में खेला जाना है। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। टॉस जीतकर कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह वास्तव में एक अच्छा विकेट लग रहा है। हम जयपुर वापस आकर और 4 साल बाद खेलकर बहुत खुश हैं। यह इस पर निर्भर करता है कि हम दबाव में कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। हमारे पास एक निडर रवैया है। राजस्थान रॉयल्स ने एक बदलाव किया है और एडम ज़म्पा की जगह जेसन होल्डर आये हैं।

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करते। यह महत्वपूर्ण है कि हम अच्छी शुरुआत करें और बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर बनाएं। हमने ज्यादातर मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारे पास गेंद पर बल्ले के साथ स्पष्टता है। तीनों कौशल अच्छे रहे हैं। हम काफी सुलझे हुए हैं। हम बाएं हाथ और दाएं हाथ के संयोजन को जारी रखने की कोशिश करेंगे। राहुल ने बताया कि क्विंटन डी कॉक आज भी नहीं खेल रहे हैं।

IPL 2023 के 26वें मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, नवीन-उल-हक, आवेश खान, युधवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now