IPL 2023: धोनी के खिलाफ 3 गेंद पर 7 रन बचाने वाले गेंदबाज का जन्मदिन, राजस्थान रॉयल्स ने खास अंदाज में दी बधाई

                       sandeep (instagram)
sandeep (instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में तेज गेंदबाज संदीप शर्मा का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। पंजाब के रहने वाले दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज ने 115 मैचों में 124 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट 7.83 है। 2017 में उन्होंने टूर्नामेंट में 17 विकेट लिए थे। इसके बाद भी उन्हें लगातार खेलने को नहीं मिला।

29 साल के संदीप शर्मा पिछले साल दिसंबर में नीलामी में नहीं बिके थे। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपने साथ स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण प्रसिद्ध कृष्णा के बाहर होने के बाद जोड़ा। उन्होंने दोनों हाथ से मौके को लपका। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ उन्होंने 3 गेंद पर 7 रन बचाए। इस प्रदर्शन के बदौलत राजस्थान ने चेपॉक में जीत दर्ज की।

संदीप शर्मा का 18 मई को जन्मदिन है और राजस्थान रॉयल्स ने इंस्टग्राम पर एक खास वीडियो साझा करके बधाई दी है। इसमें संदीप को नेट्स में गेंदबाजी करते देखा जा सकता है। संदीप ने इस सीजन में 11 मैच खेले हैं और 10 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.33 की रही है। संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम के लिए वह काफी शानदार काम कर रहे हैं।

हालांकि, संदीप शर्मा को नोबॉल का मलाल जरूर रहेगा, जो उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच की आखिरी गेंद पर की थी। उनकी यह गलती राजस्थान को भारी पड़ी थी। अब्दुल समद ने फ्री हिट पर छक्का जड़कर हैदराबाद को जीत दिला दी थी। बता दें कि राजस्थान की टीम अपना आखिरी लीग मैच शुक्रवार को पंजाब किंग्स से खेलेगी। दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की रेस के हिसाब यह मैच जीतना जरूरी है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now