आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन का पहला चरण शानदार रहा और अब दूसरा चरण शुरू हो चुका है। अब तक के हुए टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन के जरिये फैंस का दिल जीतने के साथ-साथ अपनी फ्रेंचाइजी को भी खुश किया है। वहीं, कुछ बदकिस्मत खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही चोट के चलते बाहर हो गए थे। इनमें से एक नाम आरसीबी (RCB) के विस्फोटक बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का भी है जो मेगा लीग के आगाज होने से ठीक पहले एड़ी की चोट की वजह से बाहर हो गए थे। इसके बाद वह अपनी सर्जरी करवाने के लिए इंग्लैंड चले गए थे।
बता दें कि आईपीएल 2022 में रजत पाटीदार का प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा था और वह टूर्नामेंट में आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार प्लेऑफ मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेलकर सुर्खियों में छा गए थे।
इस बीच 29 वर्षीय बल्लेबाज पाटीदार ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया और बताया कि उन्होंने अपनी सर्जरी करवाई है जो कि सफल रही। पाटीदार ने सर्जरी के बाद की एक तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा,
बस अपने सभी समर्थकों को एक त्वरित अपडेट देना चाहता था। मैंने हाल ही में एक चोट के लिए सर्जरी करवाई है जो मुझे कुछ समय से परेशान कर रही थी, लेकिन मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि यह ठीक हो गई है और मैं ठीक होने की राह पर हूं। मैं मैदान पर वापस जाने और वह करने का इंतजार नहीं कर सकता जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। आप सभी की प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। फैंस मेरे लिए मेरी दुनिया हैं।
गौरतलब है कि पाटीदार केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी नहीं है, इसके बावजूद उनकी सर्जरी का पूरा खर्च बीसीसीआई ने उठाया है। इसके पीछे की मुख्य वजह है यह है कि पाटीदार बोर्ड के लिए एक भविष्य के खिलाड़ी हैं और इसी वजह से बेहतर ट्रीटमेंट के लिए यह कदम उठाया।