गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को रविवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 13वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के हाथों तीन विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी। यह मुकाबला आईपीएल इतिहास के सबसे रोमांचकारी मैचों में से एक रहा।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए। जवाब में केकेआर की तरफ से रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जमाए और आखिरी गेंद पर टीम को विजेता बनाया।
गुजरात टाइटंस की शिकस्त के बाद कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने कहा, 'हमारे लिए मुश्किल मैच था, विशेषकर कप्तान के रूप में मेरे लिए। टी20 इसी के बारे में है। यह मनोरंजन के बारे में हैं। हमारे साथ पिछले साल भी ऐसा हुआ था जब हम जीता हुआ मैच हार गए थे। एक अच्छा मैच हुआ और उम्मीद है कि फैंस को यह पसंद आया होगा।'
राशिद खान से पूछा गया कि यश दयाल को आखिरी ओवर में क्या सलाह दी गई थी। इस पर कार्यवाहक कप्तान ने जवाब दिया, 'यश को कहा गया था कि वो जिसमें ज्यादा सहज हो, वैसे ही गेंदबाजी करे। रिंकू ने कुछ अविश्वसनीय शॉट्स खेले। यश ने अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की, लेकिन यह कारगर साबित नहीं हुई। बल्लेबाज ने मैच जिस तरह फिनिश किया तो श्रेय उन्हीं को जाता है।'
राशिद खान ने इस मैच में हैट्रिक ली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अपनी हैट्रिक के बारे में खान ने कहा, 'मैंने बस चीजों को आसान रखा। गेंद को सही जगह डालने की कोशिश की। अगर आप लेंथ खराब डालते हो तो खूब धुनाई होती है। एक गेंदबाज होने के नाते, मेरी कोशिश हमेशा सही लेंथ पर गेंद डालने की रही है।'
यह पूछने पर कि गुजरात ने रन बनाने में कमी की तो राशिद खान ने कहा, 'हम जो चाहते थे, वैसा स्कोर बनाया। हम चाहते थे कि 190 रन का स्कोर बनाए, लेकिन हमने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया। हमारे पास विशाल लक्ष्य की रक्षा करने का मौका था, लेकिन कभी टी20 में 250 रन भी पर्याप्त नहीं होते। इस मैच से हमें काफी कुछ सीखने को मिला और हम सकारात्मक चीजें लेकर अगले मैच में दमदार वापसी करेंगे।'