इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) 2023 का 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (PBKS vs LSG) के बीच खेला जाना है। दोनों टीमें 28 अप्रैल को मोहाली के मैदान पर आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले के लिए केएल राहुल एंड कंपनी पंजाब पहुंची चुकी है। इस बीच टीम के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और क्विंटन डी कॉक (Quinton De Cock) जिम में वर्कआउट करते नजर आये, जिसका वीडियो LSG ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसमें उन्होंने दोनों के खास वर्कआउट करने के पीछे की असली वजह के बारे में भी बताया है।वर्तमान समय में खिलाड़ी खुद को फिट रखने के लिए जिम में घंटों वर्कआउट करते हैं और इससे उनके खेल पर भी अच्छा प्रभाव देखने को मिलता है। पंजाब के विरुद्ध होने वाले मैच से पहले बिश्नोई और डी कॉक वर्कआउट करने जिम में पहुंचे। इस दौरान बिश्नोई पहले अपने बाएं हाथ को आगे पीछे करने का वर्कआउट कर रहे थे। थोड़ी देर बाद उन्होंने डम्बल उठाकर इसे करना शुरू कर दिया। उनके बाद डी कॉक भी इसी तरह वर्कआउट करते दिखे।वहीं, फ्रेंचाइजी ने इन दोनों खिलाड़ियों के इस वर्कआउट के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, साथ में उन्होंने एक और वीडियो इसमें लगाया है जिसमें दो चोर दुकान के बाहर पड़ी कोल्डड्रिंक्स को एक हाथ की मदद से उठाकर भागते नजर आ रहे हैं। वीडियो में फ्रेंचाइजी ने इस चीज़ को दर्शाने का प्रयास किया है कि बिश्नोई और डी कॉक इस काम को अंजाम देने के लिए यह खास वर्कआउट कर रहे हैं।LSG ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,सॉरी बिशि View this post on Instagram Instagram Postवहीं, अगर टूर्नामेंट में रवि बिश्नोई के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले सात मैचों में 8 विकेट अपने नाम किये हैं। दूसरी ओर आईपीएल 2022 में दमदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज डी कॉक को अभी तक एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है।