भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि आईपीएल (IPL 2023) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए धारदार गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं। बता दें कि अर्शदीप सिंह ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आखिरी ओवर में 2 बल्लेबाजों को अपनी सटीक फुल लेंथ गेंद से बोल्ड करके दो बार मिडिल स्टंप तोड़ दिए थे। इस वजह से अर्शदीप सिंह एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं।
इस युवा गेंदबाज की गेंजबाजी ने पूर्व कोच रवि शास्त्री को भी प्रभावित कर दिया है। शास्त्री ने ईएसपीएल क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कहा,
"ईमानदारी से कहूं तो मैं उन्हें (अर्शदीप) और भी आगे बढ़ते हुए देखना चाहता हूं। मुझे लगता है कि वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेल सकते हैं। हालांकि, मैंने उन्हें रेड बॉल क्रिकेट में ज्यादा नहीं देखा है, लेकिन जिस तरह से अर्शदीप अपनी गेंदबाजी में सुधार कर रहे हैं, उससे उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है। मुझे लगता है कि पिछले साल जब उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था, उसके मुकाबले वह थोड़े ज्यादा मजबूत होंगे।"
अर्शदीप सिंह का नाम पंजाब किंग्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से ही उजागर हुआ था। अर्शदीप को उसी आधार पर भारत के लिए डेब्यू करने का मौका भी मिला है। उन्होंने भारत के लिए एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप 2022 समेत कई घरेलू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।
पूर्व भारतीय हेड कोच ने बाएं हाथ के गेंदबाज को लेकर आगे कहा,
"उनकी गेंदबाजी में सुधार की गुंजाइश है और मुझे लगता है कि जब आपके देखते हैं कि टीम के खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं और उनकी जगह कोई और ले रहा है, तो अर्शदीप भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें ऐसे मौके मिलने चाहिए। उन्हें वो मौके मिलने चाहिए और उन्हें खेलने के लिए बढ़ावा भी देना चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि वह 10 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं। वह अभी भी युवा हैं और मैं रेड बॉल फॉर्मेट की भी बात कर रहा हूं।"
इस वक्त अर्शदीप आईपीएल में एक बार फिर पंजाब किंग्स के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। वह 8 मैचों में 14 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।