IPL 2023 : विराट कोहली के एक सीजन में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है यह युवा बल्लेबाज, दिग्गज ने दिया बड़ा बयान 

विराट कोहली ने 2016 के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाये थे
विराट कोहली ने 2016 के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाये थे

आईपीएल (IPL) के एक सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम दर्ज है। उन्होंने 2016 के सीजन में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और 900 से अधिक रन बनाये थे। तब से छह सीजन बीत चुके हैं और सातवां जारी है लेकिन अभी तक कोई भी बल्लेबाज उनके रिकॉर्ड को चुनौती नहीं दे पाया है। इस बीच पूर्व भारतीय कोच और आईपीएल में कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने कहा कि विराट का रिकॉर्ड कोई ओपनर ही तोड़ सकता है और उन्होंने संभावित नाम में युवा शुभमन गिल का नाम लिया।

विराट कोहली ने 2016 के सीजन में एक अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी की थी। उस सीजन दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 16 मैचों में 81.08 की जबरदस्त औसत से 973 रन बनाये थे। उनके बल्ले से चार शतक और सात अर्धशतक भी आये थे।

डेविड वॉर्नर और जोस बटलर जैसे बल्लेबाजों ने एक सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाये लेकिन कोई भी विराट कोहली के करीब नहीं पहुँच सका।

शुभमन गिल विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं - रवि शास्त्री

स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान शास्त्री ने कहा कि इस रिकॉर्ड को तोड़ना अविश्वसनीय रूप से मुश्किल होगा और केवल एक ओपनर बल्लेबाज ही ऐसा करने में सक्षम होगा। पूर्व भारतीय कोच ने संभावित खिलाड़ी में शुभमन गिल का नाम लिया। उन्होंने कहा,

उसे एक ओपनर होना होगा, क्योंकि तभी उसे रन बनाने के कई मौके मिलेंगे। मुझे लगता है कि यह शुभमन गिल हैं क्योंकि वह अच्छी फॉर्म में हैं और इसलिए भी कि वह टॉप ऑर्डर में खेलते हैं। इसलिए उन्हें रन बनाने के अच्छे मौके मिलेंगे। पिचें अच्छी हैं, इसलिए अगर वह दो या तीन पारियों में लगातार 80-100 रन बना पाते हैं, तो उस समय ही उनके 300-400 रन हो जायेंगे। मेरे हिसाब से रिकॉर्ड तोड़ना बहुत मुश्किल है, क्योंकि 900 से ज्यादा रन बहुत बड़े होते हैं लेकिन एक बात यह है कि ओपनिंग बल्लेबाजों को दो अतिरिक्त मैच और दो अतिरिक्त पारियां मिलेंगी, इसलिए संभव होने पर केवल ओपनिंग बल्लेबाज ही रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment