IPL 2023 : अगले छह महीनों में भारत के लिए खेलेगा मुंबई इंडियंस का यह युवा खिलाड़ी, रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान 

तिलक वर्मा ने पिछले कुछ समय से निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है
तिलक वर्मा ने पिछले कुछ समय से निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है

आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में चल रहे मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) से पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री काफी प्रभावित नजर आये। उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि अगर यह खिलाड़ी अगले छह से आठ महीनों में भारत के लिए नहीं खेलता, तो उन्हें बहुत हैरानी होगी।

तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी में बेहतरीन तरीके से जिम्मेदारी उठाई है। वह मौजूदा सीजन के तीन मुकाबलों में 73.50 की औसत और 158.06 के स्ट्राइक रेट से 147 रन बना चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 84 है। मुंबई ने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भी तिलक ने नंबर 3 पर आकर सिर्फ 29 गेंदों में चार छक्के और एक चौके की मदद से 41 रन की पारी खेली।

तिलक वर्मा अपनी उम्र से अधिक परिपक्वता दिखा रहे हैं" - रवि शास्त्री

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए, रवि शास्त्री ने तिलक वर्मा को लेकर कहा,

पहले से ही भारतीय खिलाड़ी है। यह लड़का भारतीय खिलाड़ी है और मुझे बहुत आश्चर्य होगा अगर वह अगले छह महीने या आठ महीनों में भारत के लिए टी20 क्रिकेट नहीं खेलता है। उनमें परिपक्वता है, उनमें चमक है। वह भारतीय मध्यक्रम में काफी अंतर पैदा करेंगे। वह सिर्फ 20 साल का है, वह जिस तरह की परिपक्वता दिखा रहा है, ऐसा लगता है वह काफी बड़े हैं। यह न केवल मुंबई के दृष्टिकोण से बल्कि भारत के दृष्टिकोण से भी बहुत सकारात्मक है।

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के टैलेंट स्काउट में शामिल पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने भी तिलक वर्मा से प्रभावित होकर कहा था कि वो भविष्य के कप्तान हो सकते हैं। पार्थिव ने कहा था "हमने पिछले कुछ सालों में तिलक वर्मा को देखा है। मुझे उन्‍हें खोजने और समर्थन करने का मौका मिला और वो एक बेहतर क्रिकेटर बन चुके हैं। उनमें टीम की कप्‍तानी करने की क्षमता भी है। तो मेरे ख्‍याल में वो भविष्‍य के कप्‍तान भी बन सकते हैं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment