IPL 2023 - रवि शास्त्री ने प्लेऑफ में रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान

Nitesh
रोहित शर्मा को लेकर आई प्रतिक्रिया (Photo - IPL)
रोहित शर्मा को लेकर आई प्रतिक्रिया (Photo - IPL)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में जिस तरह से कप्तानी की उससे टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि प्लेऑफ में आकर रोहित शर्मा का बॉडी लैंग्वेज पूरी तरह से चेंज हो जाता है और वो काफी अलग तरह की एनर्जी लेकर आते हैं।

मुंबई इंडियंस ने चेपॉक स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जवाब में टार्गेट का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 16.3 ओवर में सिर्फ 101 रन पर सिमट गई। हालांकि एक समय टीम काफी अच्छी पोजिशन में थी लेकिन क्रुणाल पांड्या के आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गई और टीम ने 32 रनों के अंतराल में अपने 8 विकेट गंवा दिए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ सुपर जायंट्स अब आईपीएल 2023 से बाहर हो गई है, वहीं मुंबई इंडियंस ने क्वालीफ़ायर 2 में जगह बना ली है, जहां उनका सामना गुजरात टाइटंस से होगा।

प्लेऑफ में आकर रोहित शर्मा का बॉडी लैंग्वेज चेंज हो जाता है - रवि शास्त्री

मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान जब रवि शास्त्री से रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा "रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार टाइटल जीता है। प्लेऑफ में उनका बॉडी लैंग्वेज और एनर्जी काफी अलग रहती है। प्लेऑफ से पहले जो हुआ उसको वो भुला देते हैं। भले ही रोहित शर्मा ने रन बनाए हों या नहीं लेकिन अगर वो एक बार प्लेऑफ में पहुंच गए तो फिर टाइटल जीत सकते हैं। वो एक टीम के तौर पर साथ आकर अटैक करते हैं।"

Quick Links

Edited by Nitesh