राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) के लिए ये आईपीएल (IPL) सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। वो अभी तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जयपुर में खेले गए मुकाबले में भी वो ज्यादा अच्छी बैटिंग नहीं कर पाए। उनकी धीमी बल्लेबाजी को लेकर पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। रवि शास्त्री के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स की टीम को रियान पराग की धीमी बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा।
रियान पराग ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में 12 गेंद पर नाबाद 15 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। हालांकि वो टीम को मैच नहीं जिता पाए। राजस्थान रॉयल्स की टीम आखिरी ओवर में आकर हार गई।
रियान पराग ने पहली आठ गेंदों पर ज्यादा रन नहीं बनाए - रवि शास्त्री
मैच के बाद रवि शास्त्री ने राजस्थान रॉयल्स की हार के लिए रियान पराग की धीमी बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा,
राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन का भी विकेट गंवा दिया था और यशस्वी जायसवाल का भी विकेट गंवा दिया था। हालांकि इसके बावजूद उनके पास पर्याप्त बल्लेबाज थे। मेरे हिसाब से जब रियान पराग बल्लेबाजी के लिए आए और शुरू में जिस तरह से उन्होंने अपनी आठ गेंदें खेली उसकी वजह से मैच का पासा पलट गया। दूसरे छोर पर पडीक्कल भी लय में नहीं दिखे।
आपको बता दें कि रियान पराग बल्लेबाजी के लिए 16वें ओवर में आए। उस वक्त टीम को 51 रन जीत के लिए बनाने थे। रियान पराग बतौर फिनिशर खेलते हैं और उनसे उम्मीद थी कि वह आखिर में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए मैच को फिनिश करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने 12 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 15 रन बनाये। इसका मतलब कि उन्होंने बाक़ी की 10 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाए और इसी वजह से उनकी आलोचना हो रही है।