खराब फॉर्म से गुजर रहे सूर्यकुमार यादव को लेकर रवि शास्त्री की अहम प्रतिक्रिया, खास चीज करने की दी सलाह 

सूर्यकुमार यादव के बल्ले से बड़ी पारी का इंतजार है
सूर्यकुमार यादव के बल्ले से बड़ी पारी का इंतजार है

सूर्यकुमार यादव (Suraykumar Yadav) का बल्ला कुछ समय से खामोश चल रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हालिया असफलता के बाद, सभी को उम्मीद थी कि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज आईपीएल (IPL) 2023 में अपनी लय हासिल कर लेगा लेकिन अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए पहले दो मैचों में वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं। सूर्यकुमार को लेकर पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने इस बल्लेबाज को पारी की शुरुआत में धैर्य दिखाने की सलाह दी।

सूर्यकुमार यादव का फॉर्म पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वो तीनों ही मैचों में जीरो पर आउट हो गए थे और केवल तीन गेंदें खेली। इसके बाद आईपीएल में भी पहले दो मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा है। अभी तक दो पारियों में वो सिर्फ 16 रन ही बना पाए हैं। इससे पता चलता है कि वो कितने खराब फॉर्म के दौर से गुजर रहे हैं। नंबर 1 टी20 बल्लेबाज होने के बावजूद छोटे फॉर्मेट में भी उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं।

शुरुआत में खुद को थोड़ा समय दो - रवि शास्त्री

क्रिकइंफो से बात करते हुए शास्त्री ने कहा,

सुरंग के अंत में प्रकाश होने जा रहा है, वह बहुत जल्द इसे देखने वाले हैं। और जब वह इसे देखेंगे, तो वह इसे पकड़ने और इसका अधिकतम लाभ उठाएंगे। इसलिए उन्हें सलाह होगी कि वह टी20 क्रिकेट होने के बावजूद खुद को थोड़ा समय दें।

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव का फॉर्म मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का विषय है। कप्तान रोहित शर्मा ने सीनियर खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेने की बात कही है। टीम दो मुकाबले हार चुकी है और इन दो मैचों में बड़े प्लेयर्स का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है और इसी वजह से टीम भी हारी है। ऐसे में उम्मीद होगी कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले में सूर्यकुमार का बल्ला बोले और वह अपनी टीम को सीजन की पहली जीत दिलाएं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment