IPL 2023: रवि शास्त्री ने गुजरात टाइंटस का लिया गलत नाम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

Ravi Shastri (PC: IPL Twitter)
Ravi Shastri (PC: IPL Twitter)

आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) की टीमें आमने-सामने हैं। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वहीं, इस मैच के टॉस से पहले भारतीय टीम के पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से एक बड़ी भूल हो गई। उन्होंने गलती से गुजरात टाइटंस का नाम गुजरात जायंट्स बता दिया। जिसके बाद उनके इस गलती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रवि शास्त्री ने गुजरात टाइंटस का लिया गलत नाम

दरअसल, टॉस के दौरान जब रवि शास्त्री ने दोनों टीमों के कप्तानों को टॉस के लिए बुलाया तब उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइंटस का नाम गलती से गुजरात जायंट्स बोल दिया। वायरल हो रहे है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रवि शास्त्री के गुजरात टाइंटस के बजाय गुजरात जायंट्स बोलने पर टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या भी हैरान हो गए। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा और टॉस पूरा किया। वहीं, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में गुजरात जायंट्स की टीम खेल रही थी। ऐसे में फैंस ट्विटर पर शास्त्री को ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि वह अभी तक महिला प्रीमियर लीग 2023 से बाहर नहीं निकल पाए हैं।

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।

सब्स्टीट्यूट: बी साई सुदर्शन, जयंत यादव, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर, केएस भरत

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोईन अली, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन राजवर्धन हंगरगेकर।

सब्स्टीट्यूट: तुषार देशपांडे, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, अजिंक्य रहाणे, निशांत सिंधु

Quick Links