IPL 2023 : एमएस धोनी ने अपनी कप्‍तानी से एक बार फिर सबको हैरान कर दिया, दिग्‍गज खिलाड़ी ने कैप्‍टन कूल की जमकर की तारीफ

एमएस धोनी ने तुषार देशपांडे का समर्थन करके उनसे बेहतर प्रदर्शन कराया
एमएस धोनी ने तुषार देशपांडे का समर्थन करके उनसे बेहतर प्रदर्शन कराया

राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ध्‍यान दिलाया कि कई फैंस ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के तेज गेंदबाज तुषार पांडे (Tushar Pandey) को टीम से बाहर करने की मांग की थी क्‍योंकि मौजूदा आईपीएल के शुरुआती मैचों में वो सफल नहीं रहे थे। अश्विन ने कहा कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने तेज गेंदबाज का समर्थन करके एकदम सही किया।

Ad

अश्विन ने ध्‍यान दिलाया कि कैसे देशपांडे मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में चीजें बदलने में कामयाब रहे। रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'पहले मैच के बाद फैंस तुषार पांडे पर भड़क गए। वो ऐसी गेंदबाजी क्‍यों कर रहा है? तुषार को टीम से बाहर करो। उनकी काफी आलोचना हो रही थी। हालांकि, जैसा कि हम सभी जानते हैं कप्‍तान एमएस धोनी को पता था कि इस समय तुषार देशपांडे का समर्थन करना कितना जरूरी है। और उन्‍होंने विकेट लेना शुरू कर दिए। टिम डेविड ने उनकी धुनाई की, लेकिन वो अंत में उनका विकेट लेने में भी कामयाब रहे।'

तुषार देशपांडे को शुरुआती दो मुकाबलों में काफी तकलीफ हुई। वो अपनी लाइन-लेंथ के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ तुषार देशपांडे काफी खर्चीले साबित हुए। 27 साल के तेज गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में जोरदार वापसी की और रोहित शर्मा व टिम डेविड के महत्‍वपूर्ण विकेट लिए।

रविचंद्रन अश्विन ने इसके अलावा लखनऊ और हैदराबाद के बीच 7 अप्रैल को हुए लो स्‍कोरिंग मैच पर अपने विचार प्रकट किए। अश्विन ने कहा कि लखनऊ और हैदराबाद के बीच मुकाबले में कई लोगों ने पिच पर सवाल खड़े किए। उन्‍होंने दावा किया कि लोगों का मानना है कि अगर बल्‍लेबाज रन नहीं बना सके तो पिच ही अच्‍छी नहीं थी। उन्‍होंने साथ ही ध्‍यान दिलाया कि दूसरी तरफ अगर गेंदबाज असफल हों तो उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है।

अश्विन ने कहा, 'लखनऊ और हैदराबाद के बीच मैच में कम स्‍कोर बना। लखनऊ ने इस मैच में हैदराबाद को मात दी। तुरंत ही पिच के बारे में सवाल होने लगे। तो बड़ी चीजें या बड़ी बातें बल्‍लेबाज के इर्द-गिर्द लिखी जाती हैं। अगर बल्‍लेबाज रन बनाए, तो पिच अच्‍छी है।'

अश्विन ने आगे कहा, 'किसी एक ने यह नहीं कहा कि बल्‍लेबाज तभी अच्‍छा है जब गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर रन बनाए। अगर गेंदबाजी की धुनाई हो तो तुरंत ही उसकी आलोचना होती है। मेरा मतलब है कि आपने पहले ही विलेन फिक्‍स कर रखा है, सही है ना? बल्‍लेबाजों के बीच हीरो बदलता रहता है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications