ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल (IPL) में कई सालों तक खेला और टीम को कई मुकाबले जिताए। अब वो बतौर कोच टीम में अपनी सेवा दे रहे हैं। इसको लेकर टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने मजाकिया अंदाज में बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ड्वेन ब्रावो से पूछा कि क्या कई बार आप ये भूल जाते हैं कि अब आप प्लेयर नहीं कोच हैं। जडेजा ने ब्रावो से उनके नए रोल के बारे में सवाल किया।
ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल 2023 से चेन्नई सुपर किंग्स टीम में गेंदबाजी कोच की कमान संभाली है। ब्रावो को डेथ ओवर्स में उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाना जाता था और अब वो ये गुर सीएसके के गेंदबाजों को सिखा रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल की वेबसाइट पर रविंद्र जडेजा का इंटरव्यू लिया। इस दौरान उन्होंने जडेजा से कई सवाल किए। वहीं इस दौरान जडेजा ने भी ब्रावो से उनके कोचिंग रोल को लेकर सवाल किया।
ड्वेन ब्रावो ने कोचिंग की भूमिका को लेकर दिया जवाब
जडेजा ने कहा "मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूं। क्या आपको लगता है कि आप अभी भी कई बार ये भूल जाते हैं कि अब आप प्लेयर नहीं हैं। अपने नए रोल के बारे में बताइए।"
ड्वेन ब्रावो ने इसका जवाब देते हुए कहा "मैं इसका पूरा लुत्फ उठा रहा हूं। मैंने पहले भी कहा था कि ये मेरे लिए एक नया रोल है। हालांकि जब मैं प्लेयर था तब भी ये काम करता था। मैं यंगस्टर्स के साथ अपने एक्सपीरियंस शेयर करता था। बस अंतर ये आ गया है कि अब मैं मैदान में नहीं रहता हूं। इसी वजह से मैं टीम मीटिंग में रणनीति बनाता हूं। खिलाड़ी मेरी बात सुनते (हसंते) भी हैं। टीम की डेथ बॉलिंग पर हम काम कर रहे हैं।"